STORY
20 वर्षीय सादिया शेख ने अपने पूरे गाँव को शिक्षित करने की ले रखी है जिम्मेदारी
कोरोना महामारी के बाद देश में हजारों बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई वहीं बिहार की सादिया शेख ने गांव के एक भी बच्चे को शिक्षा से दूर नहीं होने दिया। 20 वर्षीय सादिया शेख 1 साल पहले अपने गांव, देऊरा में एक कम्युनिटी लाइब्रेरी खोली थीं जो आज काफी सफल मानी जा रही है, इस लाइब्रेरी में गांव के सैकड़ों बच्चों और बड़े लोगों के भीतर शिक्षा की रुचि जगाने में सफल हुई है। इस लाइब्रेरी का नाम मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के नाम पर रखा है। इस लाइब्रेरी में बच्चों के लिए मुफ्त किताबों के साथ दूसरी शिक्षा सामग्री को मुहैया करवाया जाता है फिलहाल लगभग 150 बच्चे प्रतिदिन पढ़ने के लिए लाइब्रेरी पहुंच जाते हैं। इसके इलावा यहां हिंदी और अंग्रेजी अखबारों का भी सब्सक्रिप्शन लिया गया है।
सादिया कहती हैं, लॉकडाउन के समय मुंबई से मैं अपने गांव लौटी तो यहां बच्चों की स्थिति दयनीय दिखी, किसी को पढ़ाई से कोई वास्ता नहीं था। बच्चे सिर्फ “मध्यांतर भोजन” के लिए विद्यालय जाते थे। वर्ग 6-7 में पढ़ने वाले बच्चों की स्थिति देखी तो मालूम हुआ की अब तक वे कुछ खास पढ़ा ही नही है। शिक्षा की ऐसी स्थिति देख बहुत बुरा लगा। इसलिए कुछ लोगों से विचार विमर्श कर गांव में लाइब्रेरी खोलने का मत रखा। गांव वालों ने पूरा समर्थन किया। जिसके बाद अपने एक बंद पड़े पुराने घर में लाइब्रेरी की नींव रखी। शुरू में मेरे पास मात्र 5 हजार रुपए थें जिनसे CBSE और बिहार बोर्ड की कुछ किताबें खरीदी। गांव में भी जिनके पास जो भी पुरानी किताबें थी वो दानस्वरूप दे दी।, हालांकि इस लाइब्रेरी को हमने किसी भी जाति-धर्म विशेष तक सीमित नहीं रखा है।
सादिया कहती हैं, बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि लाने के लिए रोचक तरीकों से ज्ञान देने का प्रयास करती हैं, हालांकि एक अनुभवी अध्यापिका नियुक्त किया है जो प्रतिदिन बच्चों को 2 घंटे पढ़ाती हैं। वैसे अध्यापिका स्वेच्छा से बिना किसी शुक्ल के पढ़ाती हैं लेकिन देख-रेख करने वाले व्यक्ति का वेतन अपनी ही जेब से देती हैं। सादिया कहती है लाइब्रेरी गांव के बीच में होने से घरवाले बिना किसी झिझक के अपने लड़कियों को भेजते हैं। गांव के बड़े-बूढ़े भी अखबार और दूसरी किताबों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी में निरंतर जाते हैं। सादिया लाइब्रेरी और इसके साथ किए जाने वाले समाजसेवा को “रहनुमा वेलफेयर फाउंडेशन” के नाम से पंजीकृत करवाया है। सादिया को एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘किड्स राइट आर्गेनाइजेशन’ का भी समर्थन प्राप्त है।
सादिया से प्रभावित होकर अब देश में ऐसी लाइब्रेरी खोलने की शुरुआत होने लगी है। सादिया भी बिहार के अन्य जगहों पर ऐसी लाइब्रेरी खोलने के प्रयास में हैं। सादिया का कहना है कि बच्चों को पढ़ाने से साथ उनके अंदर पढ़ाई के लिए रुचि पैदा करना भी जरूरी है। सादिया बांद्रा के रिजवी कॉलेज से समाजशास्त्र में स्नातक किया है। वह आगे समाज सुधार पर काम करना चाहती हैं। 2 साल पहले नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कई बड़े बड़े दिग्गज नेताओं, जैसे असदुद्दीन ओवैसी, उमर खालिद, कन्हईया के साथ मंच साझा कर चुकी है। कुछ दिनों पहले इमर्जिंग सोशल वर्क लीडर ऑफ द ईयर 2021 और वैश्विक महिला प्रेरणादायक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है और फिलहाल वो ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयनित हैं।
Source- Two Circles
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी