Connect with us

ENTERTAINMENT

कौन बनेगा करोड़पति का 13 वां सीजन इस तारीख से हो रहा है शुरू, लोग आजमाएंगे अपनी किस्मत

Published

on

पिछले 21 सालों से सबसे सफल रियलिटी शो में शामिल कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन 23 अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है। सदी के महानायक “बिग बी” अभिताभ बच्चन ने इसके प्रोमो का एक हिस्सा दर्शकों से साझा किया है। जो खूब पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि केबीसी का यह 13वां सीजन है। साल 2000 में जुलाई को स्टार प्लस पर कौन बनेगा करोड़पति’ का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था, तब भी अमिताभ बच्चन ही इसको होस्ट करते थे। अब तक यह शो कितने लोगों की जिंदगी बदल चुका है।

केबीसी के इस बार के सीजन में कई तरह के बदलाव कर दिए गए हैं। लाइफलाइन में से ऑडियंस पोल को हटा दिया गया है। 10 मई से ही शो के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे।

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति पिछले 21 सालों से चल रहा है। इस शो को “बिग बी” अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इस शो में लोगों की किस्मत बदल जाती है। गांव से आए हुए लोग अपनी प्रतिभा के बलबूते इस शो से करोड़पति बनकर जाते हैं, जिसके चलते इस शो को दर्शकों में खूब पसंद किया जाता है। कोविड काल में भी अमिताभ बच्चन ने इस शो की शूटिंग पूरी की थी।

Trending